Golden Globe award गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 WINNER LIST

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023
  • अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 का आगाज हो गया है.
  • 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 की मेजबानी की कमान कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने संभाली। 
  • ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था,
  • जिनमें एक ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल हैं. 
  • एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म के सुपरहिट गाने ‘नाटू-नाटू’ (Natu-Natu Song) के लिए मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट पिक्चर (नॉन-इंग्लिश)  के लिए नॉमिनेशनल मिले हैं.
  • इस गाने को एम. एम. कीरवानी ने गाया है
  • इससे पहले ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स’ ‘विदेशी भाषा’ श्रेणी में फिल्मों ‘सालाम बॉम्बे!’ (1988) और ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001).
  • इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया था.
  • राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ (RRR) राष्ट्रवाद और भाईचारे पर आधारित है.
  • इसमें मशहूर अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं.
  • फिल्म में इन दोनों वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है.
  • यह फिल्म स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है.
  • ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी’ श्रेणी में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का मुकाबला कोरियाई रॉमांटिक फिल्म ‘डिसीज़न टू लीव’, (DECISSION TO LEAVE) ; जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट’, (ALL KITE ON THE WESTERN FRUNT) ; अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ (ARZENTEENA 1985) ; और फ्रांसीसी-डच की ‘क्लोज़’ (CLOSE) से हुआ था. 
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स लिस्ट
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स लिस्ट

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर- मार्टिन मैकडॉनघ, (द बंशीज ऑफ इनिशरिन) THE BANSEEZ OF INISHRIN
  • बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर- जस्टिन हर्विट्ज़, (बेबीलोन) BABYLON
  • बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियोबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- जूलिया गार्नर, (ओज़ार्क) OZARK
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- टायलर जेम्स विलियम्स,(Abbott Elementary)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- जेनिफर कूलिज,(THE WHITE LOTUS)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- पॉल वाल्टर हॉसर, (BLACK BIRD)
  • बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- इवान पीटर्स, (मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी) MONSTER : THE JEFRI DEHMOR STORY
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- अमांडा सेफ्राइड, (द ड्रॉपआउट) THE DROP OUT
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- द व्हाइट लोटस: सिसिली (THE WHITE LOTUS :SISILY)
  • बेस्ट एक्टर इन के टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- जेरेमी एलन व्हाइट, (द बियर) THE BEAR
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- क्विंटा ब्रूनसन, (Abbott Elementary)
  • बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- केविन कॉस्टनर, (येलोस्टोन) YELLOW STONE
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- ज़ेंडया, (यूफोरिया) UFORIYA
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- हाउस ऑफ द ड्रैगन (HOUSE OF THE DRAIGON)
  • बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर- स्टीवन स्पीलबर्ग, (द फेबेलमैन्स) THE FEBEL MAINS
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- के हुई क्वान, (Everything Everywhere All at Once)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर- एंजेला बैसेट, (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर) BLACK PAINTHER: WACONDA FOREVER
  • गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023,
  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की लिस्ट,
  • अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 का आगाज हो गया है,
  • 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 की मेजबानी की कमान कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने संभाली।

 

MORE LINKS:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *