Project Engineers Vacancy 2023-24
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर निकली भर्ती, बारह लाख रूपये वार्षिक इनकम
- सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ टेलीमैक्स ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है.
- ये वैकेंसी 4 जी और 5 जी प्रोजेक्ट के लिए हैं.
CDOT Venture Architect Enlistment 2023:
- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए CDOT रोजगार का बढ़िया मौका लाया है.
- यहां प्रोजेक्ट इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकली है.
- ये वैकेंसी 4 जी और 5 जी प्रोजेक्ट के लिए हैं.
- वे अभ्यर्थी जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों,
- वे CDOT यानी सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ टेलीमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
- ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cdot.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 395 पद भरे जाएंगे.
- प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए CDOT ने दो जगह विज्ञापन प्रकाशित किया है.
- इनमें से एक जगह 233 पद पर और एक जगह 162 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.
- ये भर्ती कांट्रैक्ट बेसिस पर है जिसके आधार पर कैंडिडेट को एक साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी.
- वहीं प्रदर्शन अच्छा होने पर ये कांट्रैक्ट एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
आवेदन के लिए योग्यता:-
- पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास कंप्यूटर साइंस या ECE से B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
- ये डिग्री कम से कम 65 फीसदी अंक के साथ पूरी की गई हो .
- कंप्यूटर साइंस में ME या M.Tech किए अभ्यर्थी को सर्वोच्चता दी जाएगी.
- इसके साथ ही अभ्यर्थी को C&C ++ भाषा आनी चाहिए.
- इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.
Important Notice:-
- पद पर सेलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को महीने के एक लाख रुपये सैलरी मिलेगी.
- यानि बारह लाख रूपये वार्षिकी .
- अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं .
- वहीं से अप्लाई भी कर सकते हैं.
- पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2023 है.
नोटिस और अप्लाई के लिए यहां क्लिक करें.
Click Here
- Project Engineers Vacancy 2023-24,
- bhel recruitment project engineer,
- bel recruitment 2023,
- freshers live engineering jobs,
- is bel a government job,
- nift vacancy,
- bel mba recruitment,
- bharat electronics limited careers,
- nift latest recruitment
2 thoughts on “project-engineers-vacancy 2023”