//update
Jobs Notes Books Current Papers Quiz

UP POLICE MATH QUESTION IN HINDI PDF

Ques:20-‘नीलकंठ‘ में कौन सा समास होता है?

20-(3) नीलकंठ में बहुब्रीहि समास होता है।

Ques:34-‘उपकार को याद रखने वाला‘ व्यक्ति कहलाता है

34-(1) उपकार को याद रखने वाला व्यक्ति कृतज्ञ कहलाता है तथा उपकार को याद न रखने वाला व्यक्ति कृतघ्न कहलाता है। कुशलतापूर्वक काम करने वाला व्यक्ति कर्मठ कहलाता है।

Ques:35-निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें।

35-(2) आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त ऐसे शब्द जिन्हें बिना किसी परिवर्तन के संस्कृत भाषा से लिया गया है, तत्सम कहलाते हैं। अंश तत्सम है। अंश का अर्थ भाग तथा कंधा होता है।

Ques:37-‘अपने मुँह मियाँ-मिट्ठू बनना‘ का अर्थ है

37-(1) ‘अपने मुँह मियाँ-मिट्ठू बनना‘ का अर्थ है- अपनी प्रशंसा स्वयं करना ।

Ques:56-‘मधुशाला‘ किसकी कृति है?

56-(4) मधुशाला हिन्दी कविताओं की पुस्तक है। यह प्रसिद्ध कवि तथा लेखक हरिवंश राय बच्चन की कृति है। इसमें चार पंक्तियों वाली 135 कविताएँ हैं। यह हिन्दी साहित्य की महत्त्वपूर्ण रचना है। जिसमें सूफीवाद का दर्शन होता है। यह पुस्तक 2015 में प्रकाशित हुई थी। यह पुस्तक पहली बार 1935 में प्रकाशित हुई थी जिसमें हरिवंश राय बच्चन को खूब प्रसिद्धि मिली थी।